संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप समिति द्वारा भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण का निरीक्षण
दमण, संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप समिति के माननीय सांसदों एवं अधिकारियों द्वारा 16 जनवरी 2024 को दमण के देवका समुद्री तट पर अवस्थित रेडिसन सिल्वर वेव्स होटल के सभा कक्ष में भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण के राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और प्रगति का निरीक्षण किया गया ।इस अवसर पर पहली उप समिति के उपाध्यक्ष एवं माननीय सांसद श्री राम चंद्र जांगरा ने राजभाषा नीति के समुचित अनुपालन एवं हिन्दी के उत्तरोत्तर प्रयोग की दिशा में भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । समिति में माननीय सांसद श्री हरनाथ सिंह यादव, श्री श्याम सिंह यादव, श्री इर्रेन्ना कड़ाड़ी एवं श्री सुजीत कुमार सहित समिति के सचिव एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

उप समिति के निरीक्षण के दौरान भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण के कमान अधिकारी उप महानिरीक्षक एसएसएन बाजपेयी, मुख्यालय, तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के उप महानिरीक्षक केएल अरुण एवं तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली के तरफ से महानिरीक्षक डीएस सैनी, तटरक्षक पदक , रक्षा मंत्रालय से श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी व राजभाषा कार्यों से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
कमान अधिकारी उप महानिरीक्षक एसएसएन बाजपेयी, भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण ने राजभाषा प्रदर्शनी के दौरान संसदीय राजभाषा के माननीय सदस्यों के समक्ष भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण के 37 वर्षों के अधिक के गौरवपूर्ण कार्यकाल के भूमिका एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जिसमें खोज एवं बचाव , ऑपरेशनल अभियानों, प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता ,समुद्री सुरक्षा आदि शामिल हैं।
निरीक्षण बैठक में समिति के माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझावों से राजभाषा नीति के अनुपालन और कार्यालय के काम काज में हिन्दी के निरंतर प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कुशल मार्गदर्शन किया। संसदीय राजभाषा समिति ने भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण के राजभाषा कार्यों का सफल निरीक्षण और समीक्षा करने के उपरांत भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण की सराहना की और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर माननीय समिति सदस्यों ने प्रदर्शित राजभाषा रिकॉर्ड,उपलब्धियों एवं पुरस्कारों का अवलोकन भी किया।
